---Advertisement---

Bank Account DBT Link 2024- बैंक अकाउंट में आधार सीडिंग कैसे करबाए जाने पूरी प्रक्रिया

By Zeeshan Arif

Updated On:

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bank Account DBT Link 2024– अब घर बैठे अपना बैंक अकाउंट को Aadhar Seeding कर सकते हैं, अगर आप सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको बैंक अकाउंट को आधार सीडिंग करवाना जरूरी है। आधार लिंक और आधार सीडिंग दोनो अलग है। DBT जिसका पूरा नाम  Direct Benifit Transfer है ।

Bank Account DBT Link 2024

आज के इस आर्टिकल में Aadhar Seeding घर बैठे कैसे करें इसके बारे में सम्पूर्ण जानाकारी बताया गया है, जिसके मदद से आप आधार सीडिंग काफी आसानी से कर सकते हैं आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े,
बैंक अकाउंट को Aadhar Seeding करवाने की प्रक्रिया अब Npci की पोर्टल पर जोड़ दी गई है, जिसके मदद से आप घर बैठ DBT लिंक या डिलिंक कर काफी आसानी से कर सकते हैं। Npci ने बढ़ते समस्या को देखते हुए अपने पोर्टल पर लाइव कर दिया है, अभी कुछ ही बैंको का लिस्ट में नाम है आने वाले समय में सभी बैंको का नाम लिस्ट में जोड़ दिया जाएगा।

Aadhar Seeding क्या है

सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से Bank Account DBT Link करवाने की प्रक्रिया को Aadhar Seeding कहते हैं,Aadhar Seeding हो जाने के बाद आधार सीडेड कहलाता है।
सरकार के द्वारा अब कोई भी बेनिफिट्स दिया जाता है वो DBT के द्वारा ही दिया जाता है जेसे, किसान सम्मान योजना, स्कॉलरशिप, आवास योजना, शौचालय योजना इत्यादि योजना का लाभ DBT के माध्यम से दिया जाता है, इस योजन का लाभ लेने के लिए Aadhar Seeding करवाना जरूरी है।

WhatsApp

Telegram

बैंक अकाउंट में आधार लिंक और आधार सीडिंग में क्या अंतर है?

Aadhar Link आप एक से अधिक अकाउंट में करवा सकते हैं यानी की आपके पास जितने भी बैंक में अकाउंट है उन सभी अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। लेकिन Aadhar Seeding आप सिर्फ एक ही अकाउंट में करवा सकते है जिसमें आप सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते हैं, DBT Link आप एक से अधिक बैंक में नही कर सकते हैं।

Bank Account DBT Link ऑनलाइन करने का मुख्य उद्देश्य क्या है?

Bank Account DBT Link NPCI :-ऑनलाइन चालू करने का मुख्य उद्देश्य है की खाताधारकों को Aadhar Seeding करवाने में बहुत सारे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, काफी दिनों तक बैंक का चक्कर लगाना पड़ता है। इन सभी दिक्कतों को देखते हुए NPCI ने Bank Account DBT Link करने की प्रक्रिया को ऑनलाईन चालू कर दिया है,अभी कुछ बैंक का ऑनलाइन लिस्ट में नाम है जल्द ही सभी बैंको का नाम जोड़ दिया जाएगा ।

Bank Account DBT Link ऑनलाइन करने की प्रक्रिया?

Bank Account DBT Link करने के लिए निचे कुछ महत्वपूर्ण स्टेप बताया गया है जिससे फॉलो करके आप Bank Account को DBT से लिंक कर सकते हैं।

  • Bank Account DBT Link करने के लिए सबसे पहले आपको NPCI के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • इसके बाद Consumer का एक आप्शन शो होगा उसपे क्लीक करना है
  • इसके बाद Bharat Aadhar Seeding Enable का आप्शन शो देगा उसपे क्लीक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने फॉर्म खुलकर आए जिसमें मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भर देना है।
  • Aadhar Seeding या De Sedding को सेलेक्ट करना है ।
  • इसके बाद बैंक सेलेक्ट करने का आप्शन आएगा इसमें आपको अपना बैंक सेलेक्ट करना है।
  • दोस्तो आपके जानकारी के लिए बता दूं की ये सर्विस अभी कुछ ही  बैंको के लिए लाइव किया गया है, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक , , इंडियन  बैंक , इंडिया ओवरसीज बैंक, कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक जल्द ही और भी बैंक को जोड़ा जाएगा।
  • अगर आप पहली बार आधार सीडिंग कर रहें हैं तो फ्रेश सीडिंग वाले आप्शन को चुने अन्यथा पहले से किसी बैंक में DBT Link है तो दूसरा ऑप्शन को चुनना है।
  • इसके बाद आपको अपना खाता संख्या डालना है।
  • इसके बाद कैप्चा कोड को भरके प्रोसीड कर देना है ,इसके बाद आपका आवेदन सफलता पूर्वक हो जाएगा।
  • Bank Account DBT Link होने में फाइनल सबमिट के बाद 24- 48 घंटे का समय लग सकता है।
  • अगर आप ऑफलाइन Bank Account DBT Link करवाना चाहते है तो आप अपने ब्रांच जाके भी Aadhar Seeding करवा सकते है |
Important Links
Bank Aadhar Seeding Click  Here
NPCI Official Site  Click  Here
Our Social Media  Telegram || WhatshApp 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने बैंक आकउंट ने Aadhar seeding यानि DBT  लिंक कैसे करते है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताया हु अगर आर्टिकल पसंद आया हो तो अधिक से अधिक शेयर करें साथ में अपना बिचार विमर्श कमेंट जरूर करें धन्यवाद् |

Zeeshan Arif

Zeeshan Arif is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment