क्या हैं योजना जानें
अगर आपकी भी है सरकारी नौकरी पाने की चाहत और इसके लिए पढ़ाई करना चाहते हैं. लेकिन, अपकी गरीबी इसमें बाधा बन जाती है तो इन समस्याओं का समाधान अब श्रम संसाधन विभाग के द्वारा निकाला गया है. अब पढ़ने वाले इन युवाओं को एक नई स्कीम के जरिए स्टडी टूल किट वितरण किया जायेगा. जिसका लाभ लेकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवा अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पूरी कर सकते हैं.
बता दें कि इससे पहले प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए नियोजन कार्यालय के द्वारा एक मुफ्त पुस्तकालय की भी शुरुआत की गई है. यहां सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मुफ्त में विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. वहीं इस दौरान करियर से संबंधित कई सवालों का जवाब भी दिया जा रहा है.
किट के लिए विद्यार्थियों को कराना होगा रजिस्ट्रेशन
किट के लिए विद्यार्थियों को श्रम संसाधन विभाग नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। नियोजनालय में परीक्षार्थियों के अध्ययन के लिए विशेष कक्ष बनाया गया है। यहां पर अत्याधुनिक तकनीक की लाइब्रेरी भी है। समय-समय पर विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ भी बुलाए जाते हैं, जो विभिन्न परीक्षाओं लिए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हैं।
संसाधन विभाग की ओर से स्वरोजगार करने वाले इलेक्ट्रिशियन, फीटर, मोबाइल रिपेयर, ब्यूटीशियन एवं प्लंबर को टूल कीट उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। यह सुविधा बिहार के उन निवासियों को दी जाएगी, जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होगी। हालांकि, ये लोग कामगार केंद्र या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रशिक्षित होने जरूरी हैं। लाभुकों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना नियोजन-सह-मार्गदर्शन कार्यक्रम एवं नियोजन सेवा का विस्तार योजनान्तर्गत योग्य अभ्यर्थियों को निम्नलिखित शर्तों के अनुरूप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु Study Kit एवं स्वरोजगार हेतु Tool Kit प्रदान कर रही है। उक्त हेतु वांछित योग्यता एवं शर्त निम्नवत है
योजना का नाम | प्रतियोगी परीक्षाओं का नाम/ट्रैड | लाभुक | उम्र सीमा | शैक्षणिक योग्यता | वार्षिक आय | NCS Portal पर निबंधन |
---|---|---|---|---|---|---|
स्टडीकिट | 1. UPSC 2. BPSC 3. SSC 4.Railway 5.Banking एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा | दिव्यांगजन,Transgender, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से पिछडे वर्ग, पिछडा वर्ग अत्यंत | 18-42 वर्ष | स्नातक/ इंटरमीडिएट | 1,80,000 से कम | 06 माह पूर्व नियोजनालय, ncs.gov.in पर |
टूलकिट | 1.इलेक्ट्रीशियन 2.फिटर 3.फिटर 4. बयूटीशियन 5.पाम्बर 6. इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर इत्यादि। | दिव्यांगजन,Transgender, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से पिछडे वर्ग, पिछडा वर्ग अत्यंत | 18-35 वर्ष | केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम तीन सम्बद्ध ट्रेड में प्रशिक्षित | 1,80,000 से कम | 06 माह पूर्व नियोजनालय, ncs.gov.in पर |
योग्यताः
- लाभुकों के चयन में दिव्यांगजन, Transgender, अनुसूचित जाति/जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग
- नियोजनालय में न्यूनतम छह माह पूर्व का निबंधन । NCS Portal
- बिहार राज्य के मूल निवासी हो।
- लाभुक / अभ्यर्थी की वार्षिक पारिवारिक आय ₹ 1,80,000/- से कम हो।
- अभ्यर्थी द्वारा सरकारी सेवा संबंधी परीक्षा हेतु आवेदन का साक्ष्य प्रस्तुत करना होगा।
- उम्र संबंधित परीक्षा के मापदंड के अनुरूप।
अनिवार्य दस्तावेज
- आधार कार्ड
- शिक्षा प्रमाण पत्र
- प्रतियोगी परीक्षा का आवेदन प्रपत्र
- NCS पंजीकरण आईडी
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- दिव्यांगजन प्रमाण पत्र
नियोजन भवन में करना होगा आवेदन
इन योजनाओं का लाभ लेने वाले अभ्यर्थी को श्रम संसाधन विभाग के अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर, नियोजन भवन में आवेदन कराना होगा। नियोजनालय आवेदनों पर विचार करने के उपरांत किट उपलब्ध कराएगा।
पात्रता धारक योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार संबंधित प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ जिला नियोजन पदाधिकारी, को संबोधित करते हुए अपना आवेदन जिला नियोजनालय (संयुक्त श्रम भवन), मधेपुरा में दिनांक 11 january 2025के अपराह्न 05:00 बजे तक जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्वात् प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। आवेदकों का चयन विभागीय निर्देशानुसार उप निदेशक (नियोजन), कोशी प्रमंडल, सहरसा के अध्यक्षता में गठित तीन सदस्य समिति द्वारा किया जायेगा।
Registration | Click Here |
Login | Click Here |
Download Form | Click Here |
Forgot User Name | Click Here |
Forgot Password | Click Here |
Activate Account | Click Here |
Official Website | Click Here |