Pan Card क्या है?
पैन का पूरा नाम Permanent Account Number (PAN) है यह एक भौतिक दस्तावेज है जो आयकर विभाग के द्वारा जारी किया जाता है। दोस्तों आज के समय में आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी हो गया है अगर आप भी वित्तीय लेन देन करते हैं या Tax Pay करना चाहता है, बैंक में अकाउंट खुलवाना चाहते हैं या अन्य कोई भी Financial काम करना चाहते हैं तो आपके पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है। पैन कार्ड के मदद से आप 50 हज़ार से अधिक का लेनदेन कर सकते हैं।Pan Card Center कैसे खोलें?
पैन कार्ड सेंटर दो एजेंसी के द्वारा दिया जाता है NSDL And UTI आप Nsdl Paam आईडी लेकर या Uti Psa एजेंट आईडी लेकर पैन कार्ड का बिसनेस शुरू कर सकते हैं। आज मैं जिस पोर्टल के बारे में बताने जा रहा हूं जिसमे आपको Nsdl और Uti Psa दोनों सर्विस एक ही पोर्टल में मिल जाएगा जो Fully Automatic Portal है। आप एक ही पोर्टल पर Registration करके Uti Psa,Nsdl, रिचार्ज सर्विस का आनंद ले सकते हैं और अपना आमदनी बढ़ा सकते हैं। Fast Pan Seva में आप नया पैन कार्ड बना सकते हैं और करेक्शन भी कर सकते हैं। दोस्तों Pan Card Center खोलने के आपके पास एक कंप्यूटर,प्रिंटर, नेटकनेक्शन होना चाहिए। आज हम आपको एक ऐसे कंपनी के बारे में बताने जा रहे है, जहां पर बेहतर सर्विस सपोर्ट मिलेगा।Pan Card Center रजिस्ट्रेशन कैसे करें
Pan Card बनाने वाला आईडी लेने के लिए सबसे पहले आपको Fast Pan Seva के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको Register पर क्लिक करना है। इसके बाद आपसे कुछ डिटेल्स मांगा जाएगा जिसे सही सही भर कर Submit कर देना है। इसके बाद आपको पेमेंट करना है जैसे ही पेमेंट सफलता पूर्वक हो जाएगा तो आपके ईमेल पर आईडी पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। आईडी पासवर्ड मिलने के बाद आप लॉगिन करके सभी सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। Fast Pan Seva का सबसे खास बात है की इसमें आईडी इंस्टेंट एक्टिव हो जाती है।Fast Pan Seva में Pan Card Service कौन कौन सी है।
Fast Pan Seva में आप Nsdl Ekyc, Nsdl Esign सर्विस का इस्तेमाल करके पेपरलेस पैन कार्ड बना सकते हैं। Nsdl Ekyc से पैन कार्ड बनाने पर E Pan Card मात्र दो घंटे में प्राप्त कर सकते हैं और फिजिकल पैन कार्ड 15 दिनों के अंदर By Post भेज दिया जाता है। Nsdl Esign से पैन कार्ड Apply करने पे आप अपना मन पसंद का फोटो सिग्नेचर अपलोड कर सकते हैं,इसमें E Pan Card आपके मेल पर 3-5 दिनों में भेज दिया जाता है,और फिजिकल पैन कार्ड 15 दिनों के अंदर By Post भेज दिया जाता है। Nsdl से पैन कार्ड बनाने पर आपको हार्ड कॉपी भेजने की कोई जरूरत नही है, आप आधार ओटीपी या फिंगर लगाकर नया पैन कार्ड बना सकते हैं एवं सुधार भी कर सकते हैं। Fast Pan Seva में Uti Psa आईडी भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जिसमे आप सभी तरह का पैन कार्ड बना सकते हैं। IMPORTANT LINKSPan Card id Registration | Click Here |
Portal Login | Click Here |
Id Type | Retailer/Distributor/Super Distributor |
Official Website | Click Here |